बांग्लादेश होटल में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत रोहित शर्मा और केएल-ईशान ने की जमकर मस्ती

0
बांग्लादेश होटल में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत रोहित शर्मा और केएल-ईशान ने की जमकर मस्ती

न्यूज़ीलैंड के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश का दौरा करने जा रही है. जहां भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के साथ-साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी खेलेगा. इस दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत अन्य सीनियर खिलाड़ी भी खेलते हुए नज़र आएंगे.

वहीं इस दौरे का आगाज़ 4 दिसंबर से वनडे श्रृंखला के ज़रिए होने वाला है. सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे. जिसके लिए अब टीम इंडिया बांग्लादेश भी पहुंच गई है. ऐसे में अब टीम (Team India) की बांग्लादेश ट्रेवल करने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
हार्दिक ने सेमीफाइनल में 63 रनो की पारी खेल युवराज को छोड़ा पीछे
हार्दिक ने सेमीफाइनल में 63 रनो की पारी खेल युवराज को छोड़ा पीछे
By Sagar Saini

वनडे और टेस्ट के लिए बांग्लादेश पहुंची टीम इंडिया

आपको बता दें कि बीसीसीआई यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी भारत से बांग्लादेश ट्रेवल करते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे खिलाड़ी भारत से बांग्लादेश ट्रेवल कर रहे हैं.

वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान केएल राहुल और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली भी नज़र आ रहे हैं. वहीं युवा खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी और रजत पाटीदार भी नज़र आए. वहीं बांग्लादेश पहुंचने के बाद भारतीय टीम बस से होटल भी जाती हुई नज़र आई. वहीं होटल पहुंचने के बाद खिलाड़ियों का शानदार अंदाज़ में स्वागत भी किया गया.

 

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

और पढ़े -:

 

 

 

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here