सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से संन्यास लेकर घर में उगाई फल और सब्जियाँ वीडियो हुआ वायरल

0

सचिन तेंदुलकर ने  भले ही क्रिकेट से सन्यास ले लिया है, लेकिन अब भी फैंस उन्हें खूब पसंद करते हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी डेली लाइफ से जुड़ी फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।

 

सचिन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कुछ सब्जियां तोड़ते नजर आ रहे हैं। वे वीडियो में बताते हैं कि घर पर उन्होंने खुद ही सारी सब्जियां उगाई हैं और ये सारी सब्जियां काफी फ्रेश हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

वीडियो में सचिन सबसे पहले चने तोड़ते हैं। उसके बाद वे शिमला मिर्च और बैंगन की खेती दिखाते हैं। साथ ही वे बताते हैं कि कुछ दिन पहले उन्होंने घर पर बैंगन का भरता भी बनाया था। सचिन इसके बाद पालक की खेती दिखाते हैं और कुछ पत्तियां तोड़ते हैं।

 

लेकिन यहां पर वे एक गलती कर देते हैं, जिस कारण वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं। इंस्टाग्राम पर यूजर्स का कहना है कि पालक के पौधे को जड़ से नहीं तोड़ा जाता, केवल उनकी पत्तियां ही तोड़ी जाती हैं।

 

अलग अलग यूजर्स ने इस बात को लेकर सचिन की पोस्ट पर कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, “चचा, पालक को फुंच दिए आप। जबकि इसको काटा जाता है। भले आपके घरवाले खुश हो जाएं लेकिन जिसने इसे उगाया वो बहुत दुखी हुआ होगा। एक अन्य यूजर ने भी सचिन से यही कहा कि ‘पालक को उखाड़ा नहीं जाता, बल्कि उसकी पत्तियां काटी जाती हैं, जिससे वो दोबारा उग सकें’।

 

 

कुछ यूजर्स ने सचिन की पोस्ट पर चुटकी भी ली। एक यूजर ने कहा, “सब्जी को बेचकर आप कितना कमा लेते हैं इतनी बचत करना भी ठीक नहीं।” अन्य यूजर ने कहा कि ‘तभी आप मुझे सब्जी मंडी में नजर नहीं आते’। वीडियो में सचिन लाल मूली नाम की सब्जी की बात करते हैं। इस पर एक यूजर ने कहा कि ‘सर वो लाल मूली नहीं शायद गाजर होगी’।

 

सचिन ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “इन सब्जियों के नाम इस्तेमाल करके आप कितने वाक्य बना सकते हैं? मैंने बनाया: उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाज दूसरी टीमों के गेंदबाजों का भरता बनाते रहें!
यानी उन्होंने फैंस को एक टास्क भी दिया है। उनका बनाया वाक्य भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सचिन के पोस्ट को 4 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

सचिन तेंदुलकर ने कुछ दिनों पहले चूल्हे पर खाना बनने की एक वीडियो भी शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने लिखा था, चूल्हे पर बने खाने का स्वाद ही अनोखा होता है। सचिन हाल ही में थाईलैंड से छुट्टियां मनाकर वापस लौटे हैं। वहां पर उन्होंने कयाकिंग एक्टिविटी भी ट्राई की थी।

 

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here