एक्शन पैक्ड सीरीज के साथ OTT डेब्यू करेंगे सलमान खान, दिखाया अपना किलर लुक, फैंस ने किए जोरदार कमेंट

0

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन वे सोशल मीडिया पर कोई ने कोई लेटेस्ट अपडेट देते ही रहते हैं। इस कड़ी में एक बार फिर सलमान खान ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड की है।

शेयर किया कूल लुक (Salman Khan)

आए दिन सलमान खान अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी लेटेस्ट फोटो पोस्ट कर रहे हैं। वे जैसे ही कोई फोटो पोस्ट करते हैं फैंस उस पर लाइक और कमेंट की बरसात कर देते हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। अभी हाल ही में सलमान खान ने ब्लू टी-शर्ट और जॉगर्स पहने अपनी फोटो शेयर की थी। अब इसके बाद सलमान खान की एक नई तस्वीर सामने आई है। सलमान खान इस तस्वीर में चश्मा लगाए बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान ने इस तस्वीर में लेदर की जैकेट भी पहन रखी है। सलमान खान ने इस वायरल हो रही तस्वीर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

फैंस कर रहे कमेंट

जिस पल से सलमान खान ने ये फोटो पोस्ट की है फैंस कमेंट की बरसात कर रहे हैं। हर किसी को सलमान खान का ये लुक बेहद पसंद आ रहा है। सलमान खान की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘लव यू सो मच भाई’। दूसरे यूजर ने कमेंट कर पूछा, ‘कहा जा रहे हो भाई’। तो वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘आगे देखकर चलाओ।

टाइगर 3 में आए थे नजर

फिल्मों की बात करें तो हाल ही में सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था। यह फिल्म 2014 में आई तमिल फिल्म वीरम का रीमेक है, जो कि एक फैमिली ड्रामा है। फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर नजर आए थे। इसके अलावा सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 के लिए चर्चा में हैं।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here