अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ सफलता के लिया ख्वाजा के दरबार में पहुंचीं सारा अली खान फिल्म लड़ लिए मांगी दुआ

0

फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान  ने रविवार को अजमेर में मशहूर सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती  की दरगाह की जियारत की, इस दौरान उन्होंने दरगाह में हाजिरी देकर आने वाली फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की सफलता की दुआ मांगी. अजमेर मजार पर सारा के पहुंचने की खबर सुनकर प्रशंसकों की भीड़ उमड़ गई. दरगाह में जियारत करने के बाद सारा विक्की कौशल के साथ अजमेर के रामसर गांव पहुंचीं.

185 सदस्यों के परिवार से मिलने पहुंची सारा और विक्की कौशल

अभिनेत्री सारा और अभिनेता विक्की कौशल के अजमेर जिले के नसीराबाद उपखंड में रामसर गांव पहुंचने पर गांव के लोगों द्वारा स्वागत किया गया. ग्रामीणों द्वारा विक्की कौशल को माला और राजस्थानी साफा पहनाया. विक्की और सारा रामसर गांव के जिस परिवार से मिलने पहुंचे उसमें 185 सदस्य है. सभी सदस्य एक साथ मिलजुल रहते हैं, परिवार के मुखिया भंवरलाल माली है जो परिवार के सभी फैसले लेते हैं. परिवार के मुखिया भंवरलाल माली के दादा ने संयुक्त परिवार में रहने की ही सीख दी थी. सारा और विक्की की अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ भी एक संयुक्त परिवार की कहानी पर आधारित है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म 2 जून को होगी रिलीज

लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में विक्की कौशल ने कपिल का किरदार निभाया है, जबकि सारा अली खान ने सौम्या का किरदार निभाया है. फिल्म में कपिल और सौम्या एक- दूसरे से लड़ते हैं, फिर बात तलाक तक पहुंच जाती है. फिल्म में सहपरिवार तलाक होने का जिक्र होता है. इस फिल्म में राकेश बेदी, शारिब हाशमी, नीरज सूद और अन्य कलाकार भी अहम रोल में हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सारा अली खान और विक्की कौशल कल राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंच रहे हैं.

 

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here