जिविधा शर्मा, जिन्होंने करण नाथ के ऑपोजिट ‘ये दिल आशिकाना’ से धमाकेदार डेब्यू किया था। इस फिल्म से बेहद खूबसूरत और मासूम सी दिखने वाली जिविधा रातों रात स्टार बन गईं। लेकिन बाद में वह इंडस्ट्री में जगह नहीं बना पाईं।
जिविधा शर्मा दिखी इतने बोल्ड अंदाज में
जिविधा शर्मा साल 2002 में ‘ये दिल आशिकाना’ में दिखीं थीं और इस फिल्म के गाने और वीडियोज काफी हिट हुए थे। जिविधा शर्मा की खूबसूरती और मासूमियत को फैन ने खूब सराहा था। जिविधा ने जब बॉलिवुड में डेब्यू किया था, उस समय ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा और बाद में करीना कपूर और आमीषा पटेल स्टार एक्ट्रेसेस थी।
ऐसे में नई एक्ट्रेसेस के लिए जगह बना पाना काफी मुश्किल था। जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जिविधा को अच्छे ऑफर्स नहीं मिले तो उन्होंने साउथ का रुख किया। जिविधा ने तेलुगू फिल्म ‘युवारत्ना, किया तो वहीं गुरदास मान के ऑपोजिट फिल्म ‘मिनी पंजाब’ में भी नजर आईं।