छोटे और बड़े पर्दे की स्टाइलिश दीवा को साड़ी पहनना कितना पसंद है ये तो हम सब जानते ही हैं। खासतौर से स्पेशली डिजाइन साड़ी पहनकर तो ये हसीनाएं कितना इतराती हैं। इतराना लाजिमी भी है क्योंकि साड़ी हर लड़की की खूबसूरती में चार चांद जो लगा देती है। अब निक्की तंबोली ने भी साड़ी पहनी लेकिन निक्की का स्टाइल देख लोगों का दिमाग ही चकरा गया है। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि ये किस तरह की साड़ी है।
देखे वायरल वीडियो
निक्की तंबोली ने लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमे वो नियॉन कलर के आउटफिट में दिख रही हैं। बेहद यूनिक डिजाइन से पहनी गई ये ड्रेस साड़ी की तरह है लेकिन सोशल मीडिया पर लोग रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि इसे गलती से भी साड़ी मत कह देना. ऐसा क्यों आप इस वीडियो में ही देख लीजिए।
View this post on Instagram
इस वीडियो के सामने आते ही निक्की के स्टाइल पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आउटफिट अच्छा है पर इसे अब साड़ी मत कह देना तो वहीं और भी कई मजेदार कमेंट इस वक्त निक्की को लेकर उनके चाहनेवाले कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – ये साड़ी है या रेनकोट.वहीं कुछ लोग निक्की को ऐसा फैशन दोबारा ना दोहराने की नसीहत भी दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ‘अगर ऐसी साड़ी हमनें घर पर पहनी तो घर से निकाल देंगे’
View this post on Instagram
इस वीडियो के सामने आने के बाद अब लोग निक्की की सर्जरी को लेकर भी बात कर रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किया है कि क्या निक्की तंबोली ने सर्जरी करा ली है क्योंकि उनका लुक काफी बदला –बदला सा लग रहा है.