भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है

0

27 अगस्त को होगा एशिया कप 2022 और इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और यूएई जैसे देश हिस्सा ले रहे हैं। 28 अगस्त को भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर काफी बयानबाजी हो रही है।

शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है

शाहिद अफरीदी से सोशल मीडिया पर विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म और भविष्य को लेकर सवाल पूछे गए। शाहिद अफरीदी से ट्विटर पर एक फैन ने पूछा कि आप विराट कोहली के भविष्य को लेकर क्या कहेंगे? इस पर शाहिद अफरीदी ने अपने जवाब से सनसनी मचा दी।  शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली के भविष्य को लेकर कहा, ‘अब यह उसके अपने हाथ में है.’ और फिर

शाहिद अफरीदी से एक दूसरे फैन ने पूछा कि विराट कोहली ने एक हजार से भी ज्यादा दिनों से कोई शतक नहीं लगाया है। इसके जवाब में शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘मुश्किल वक्त में ही बड़े खिलाड़ी का पता चलता है’ बता दें कि भले ही विराट कोहली फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन वह एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here