Video : शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को अलविदा कह दी

0

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को पिछले 14 सालों बहुत बेहतरीन शो रहा है और इस शो के कई कलाकारों ने इस शो अलविदा कह दिया है जिनमें से एक है शैलेश लोढ़ा जी हा शैलेश लोढ़ा ने तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को कुछ महीने पहले ही छोड़ दिया है था। बही इस शो को नए मेहता साहब भी मिल गए है। अब उनकी एंट्री शो में होगी।

आइये जानते है को है नए मेहता साहब

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो क्या शैलेश लोढ़ा का रिप्लेसमेंट होगा  इस सवाल का फैंस जवाब चाहते हैं। असित मोदी के मुताबिक, नए तारक मेहता के रोल में मेकर्स ने एक्टर जैनीराज राजपुरोहित को फाइनल किया है। इन सब पर असित मोदी ने कहा की जैनीराज राजपुरोहित के तारक के रोल में कास्ट किए जाने की खबर में कोई सच्चाई नहीं है। ये सब अटकलें हैं। जब भी तारक मेहता के रोल में कोई फाइनल होगा, बता दिया जाएगा।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here