शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर, रच दिया इतिहास

0

IND vs ZIM : भारतीय टीम और जिंबाब्वे टीम के बीच तीसरा मुकाबला हटारे स्पोर्ट्स स्टेडियम में  खेला गया और इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ दिया है। शुभमन गिल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 130 रनों की शानदार पारी खेली उनकी पारी में उन्होंने 15 चौके और एक शानदार छक्का लगाया। यह शतक उनके करियर का पहला शतक था ओर उनके इस शतक की बदौलत भारतीय टीम ने जिंबाब्वे के सामने 289 रेणुका लक्ष्य रखा था।

शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

हरारे स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुभमन गिल ने शानदार 130 रनों की पारी खेली और इसी दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सचिन तेंदुलकर ने 1998 में ने जिंबाब्वे के खिलाफ मेहमान बन कर 130 गेंदों में 127 रनों की पारी खेली थी और यह जिंबाब्वे के खिलाफ किसी भारतीय का सबसे बड़ा स्कोर था। जिसे शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 130 रन बनाकर तोड़ दिया।

Recent Posts