आज एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। खिताबी मुकाबले में पांच बार की चैंपियन श्रीलंका और दो बार की चैंपियन पाकिस्तान आमने-सामने है। इस बार श्रीलंका का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है और यह टीम एशिया कप जीतकर वापसी का एलान कर सकती है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहा है। वहीं, पाकिस्तान भी एशिया कप जीतकर टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारी मजबूत करना चाहेगा। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।
छठे ओवर में 36 के स्कोर पर श्रीलंका को तीसरा झटका लगा। हारिस रऊफ ने दानुष्का गुणातिलाका को क्लीन बोल्ड किया। दानुष्का एक रन बना सके। रऊफ को मिली यह दूसरी सफलता रही। इससे पहले उन्होंने पाथुम निसांका को पवेलियन भेजा था। छह ओवर यानी पावरप्ले खत्म होने के बाद श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 42 रन है। फिलहाल भानुका राजपक्षा और धनंजय डी सिल्वा क्रीज पर हैं।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), दनुष्का गुणथिलका, धनंजय डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (सी), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना और दिलशान मदुशंका.