SL Vs PAK Asia Cup Final LIVE : श्री लंका ने पाकिस्तान को 170 रन बनाकर 171 रनो का लक्ष्य दिया

0

एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। दुबई में इस टूर्नामेंट में अब तक टॉस जीतने वाली सभी टीमों ने गेंदबाजी का फैसला लिया और जीत हासिल की। ऐसे में पाकिस्तान ने एडवांटेज ले लिया है। अब देखने वाली बात होगी कि श्रीलंका किस प्रकार चुनौती पेश करता है।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टीम में दो बदलाव किए हैं। शादाब खान और नसीम शाह की टीम में वापसी हुई है। उस्मान कादिर और हसन अली को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

 श्रीलंका ने 171 रन का लक्ष्य दिया

श्रीलंका ने पाकिस्तान को 171 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। भानुका राजपक्षा ने तूफानी पारी खेली।

श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, दानुष्का गुणातिलाका, भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, प्रमोद मदुशन, दिलशान मदुशंका।

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here