श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। और इसी के साथ श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका के कप्तान शनाका ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। चरिथ असलंका की जगह धनंजय डी सिल्वा और असिथा फर्नांडो की जगह प्रमोद मदुशन को जगह मिली है। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। शादाब खान और नसीम शाह यह मैच नहीं खेल रहे। उनकी जगह उस्मान कादिर और हसन अली को मौका मिला है।
पाकिस्तानी टीम :
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान कादिर।
श्रीलंकाई टीम :
पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका।