कभी खाना खाने के भी नहीं होते थे पैसे, आज जीते है राजाओ जैसी जिंदगी! जाने कपिल शर्मा की संघर्ष की कहानी?

0
  1. समस्त अफवाओ और विवादों की समाप्ति के बाद सोनी टेलीविजन द्वारा कपिल शर्मा के साथ पुनः एक नये  कॉमेडी शो “दी कपिल शर्मा शो” की अनाउंसमेंट की जा चुकी है. कपिल शर्मा लम्बे समय से टीवी में नहीं दिखाई दिए थे. कपिल फिर एक बार टीवी पर धमाकेदार वापसी कर रहे है. नीचे आपको कपिल शर्मा शो के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है.

कपिल शर्मा एक भारतीय हास्य कलाकार है. उनके द्वारा एक शो बनाया गया है जिसका नाम है कॉमेडी नाइट्स विद कपिल. यह शो लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया. इस शो ने कपिल शर्मा को मशहुर बना दिया है. इस शो में कपिल अपने तरह तरह के चुटकुले से लोगों को हसाते है. वह गाना भी गाते है, एक गाने के शो में उन्होंने गाना भी गया है

 

इसके साथ ही वह फिल्मों में भी काम करते है. कपिल शर्मा एक टेलीविजन प्रस्तुत करने वाले के साथ ही निर्माता भी है. 2012 की फ़ोर्ब्स सूची जो भारतीय हस्तियों के लिए बनी थी उसमे कपिल शर्मा 100 की सूची में शामिल थे, उसमे उनका स्थान 96वां था. फिर 2015 की सूची में 27वां स्थान मिला.

 

आमदनी के मामले में भी कपिल शर्मा को 11वां स्थान प्राप्त है. 2016 की सूची में और मशहुर हस्तियों की सूची में 7वां स्थान प्राप्त हुआ है. कपिल शर्मा अभी सोनी इन्टरटेनमेंट टेलीविजन पर ‘द कपिल शर्मा’ नामक शो की मेजबानी कर रहे है. यह शो भी एक कॉमेडी शो है.

 

ओरमेक्स मीडिया ने अप्रैल 2016 के सबसे ज्यादा लोकप्रिय भारतीय व्यक्तित्व में कपिल शर्मा का नाम बताया है. शर्मा भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुलावे पर स्वच्छ भारत अभियान से भी जुड़े हुए है. 2015 में इस अभियान में योगदान के लिए प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्ट्रपति भवन में भी उनको बुलाया गया था.

 

कपिल शर्मा का जन्म पंजाब के अमृतसर में 2 अप्रैल 1981 को हुआ था. यह अपने व्यवसाय के कारण मुम्बई में ही रहते है. उन्होंने शुरुआत में बहुत ही संघर्ष किया हुआ है, पैसो के लिए यह एक पीसीओ में भी काम किये हुए है. यह एक बहुत ही मध्यम वर्गीय परिवार से तालुक रखते है. इन्होने अपनी मेहनत के बदौलत नाम, पैसा और शोहरत को कमाया है.

 

उनके परिवार में माता पिता है. उनके पिता का नाम जीतेंद्र कुमार पुंज है, वह पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर काम करते थे. उनकी माता जी एक घरेलू महिला है और उनका नाम जानकी रानी है. कपिल शर्मा की एक बहन भी है जिनका नाम पूजा शर्मा है. 2004 में दिल्ली के सफ़दरजग अस्पताल में कैंसर की बीमारी की वजह से उसकी मौत हो गई. उनका एक भाई भी है जिनका नाम अशोक कुमार है. वे भी कांस्टेबल है.

 

उन्होंने पंजाब के अमृतसर में खालसा कॉलेज से पढाई की है. इसके साथ ही जालंधर के अपीजय कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट में भी पढ़े. श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से जोकि अमृतसर में है उन्होंने अपनी स्कुल की पढाई पूरी की. वह स्नातक तक पढाई किये हुए है.

 

 

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here