Join WhatsApp Group
Taj Divided By Blood: ‘ताज…’ का ट्रेलर है दमदार, अकबर बन छाए नसीरुद्दीन शाह, धर्मेंद्र अदिति राव हैदरी भी है अहम रोल में देखें वीडियो - Wall 18

Taj Divided By Blood: ‘ताज…’ का ट्रेलर है दमदार, अकबर बन छाए नसीरुद्दीन शाह, धर्मेंद्र अदिति राव हैदरी भी है अहम रोल में देखें वीडियो

ताज डिवाइडेड बाई ब्लड का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसमें नसीरुद्दीन शाह अकबर की भूमिका में है। वहीं, इसमें आशिम गुलाटी सलीम की भूमिका में नजर आएंगे। अदिति राव हैदरी अनारकली की भूमिका में नजर आएंगी।

ताज डिवाइडेड बाई ब्लड का ट्रेलर जारी कर दिया गया है

ताज डिवाइडेड बाई ब्लड का ट्रेलर अभी हाल ही में जारी किया गया है। ट्रेलर में रोमांस, ड्रामा और एक्शन नजर आ रहा है। वहीं, ट्रेलर में संध्या मृदुल और ताहा शाह को भी देखा जा सकता है। मुगल एंपायर पर आधारित वेब सीरीज जी5 पर जल्द रिलीज होने वाली है। इसमें किस्सा कुर्सी का नजर आएगा। यह 10 एपिसोड की वेब सीरीज होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZEE5 (@zee5)

धर्मेंद्र को एक बार फिर पर्दे पर देखा गया

लंबे समय के बाद धर्मेंद्र को एक बार फिर पर्दे पर देखा गया। वह काफी इंटेंस रोल करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में उनका रोल भी नजर आ रहा है। वहीं, अनारकली बनी अदिति राव हैदरी का अंदाज भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। कई लोगों ने उनके लुक की सराहना भी की है। अदिति राव हैदरी ने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस है।

ताज डिवाइडेड बाई ब्लड का 3 मार्च को जी5 पर प्रीमियर होगा

जी5 ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘ताज एक लेकिन दावेदार कई, कौन होगा बादशाह अकबर के ताज का असली हकदार, हो जाइए इस ताज को देखने के लिए तैयार क्योंकि अब खुलेंगे ताज के राज। ताज डिवाइडेड बाई ब्लड 3 मार्च को जी5 पर प्रीमियर होगी।’ इसे एक घंटे में सारे 600 लाइक्स मिले हैं। वहीं इस पर तेरा कमेंट किए गए हैं। एक ने लिखा है, ‘लुकिंग नाइस।’ एक ने लिखा है, ‘वेलडन।’ एक ने लिखा है, ‘वाह।’ कई लोगों को अदिति राव हैदरी के लुक को शानदार बताया है।

 

 

Leave a Comment