तारक मेहता के पत्रकार पोपटलाल ने घर से भागकर करी थी शादी, अब तीन बच्चों के हैं पिता, बड़ी दिलचस्प है इनकी प्रेम कहानी

0

पत्रकार पोपटलाल जिसे आप लोग भली भाती जानते होंगे जी हां वहि पत्रकार पोपटलाल जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लोगो को खूब मनोरंजन कराते है. पत्रकार पोपटलाल का आप लोग तो एक फेमस डायलॉग तो जानते ही होंगे जो बार बार कहते है की मैं दुनिया हिला दूंगा.

 

सबसे पहले तो आप यह जान ले की तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पत्रकार पोपटलाल का असली नाम श्याम पाठक है जो मुख्य रूप से गुजरात के रहने वाले है. और वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बेहतरीन कलाकारों में से एक माने जाते है. जो की आप देखते भी होंगे.

 

जैसा की आप सब तो जानते ही होंगे की पत्रकार पोपटलाल बहुत ही साधारण जीवन जीते है जो की आप लोग तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन शो में देखते ही होंगे. बता दे की ठीक इस तरह ही वो रियाल लाइफ में भी जीते है. जो बहुत ही कम लोग जानते है. तो चलिए जानते है उन्ही के बारे में.

उन्होंने रेशमी से शादी की, 2003 में, वह नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में उनकी सहपाठी थीं। उन्होंने 2007 में चीनी फिल्म लस्ट, कॉशन में भी काम किया है, जहाँ उन्होंने एक ज्वैलरी शॉपकीपर की भूमिका निभाई है।

 

श्याम ने टीवी सीरियल जसुबेन जयंतीलाल जोशी की संयुक्त परिवार में भी काम किया है, उन्होंने राजेंद्र जयंतीलाल जोशी की भूमिका निभाई है। उन्होंने 2009-2010 में टीवी सीरियल सुख बाय चांस में धीरज मेहता का किरदार निभाया।

 

2009 में, उन्हें सब टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने का अवसर मिला, जहाँ उन्होंने पत्रकार पोपटलाल की भूमिका निभाई।

 

पोपटलाल का रोल ‘तूफान एक्सप्रेस’ नाम के अखबार के एक रिपोर्टर का है। उनका चरित्र देखा जाता है, हमेशा की तरह एक दुल्हन की तलाश में क्योंकि वह अविवाहित है। वह हमेशा TMKOC में अपने साथ छाता लेकर चलते नजर आते हैं। पाठक कई बड़े ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर हैं। पोपटलाल को कई पत्रिकाओं के कवर पर भी चित्रित किया गया है।

 

आपको बता दे की तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पत्रकार पोपटलाल यानी की श्याम पाठक टेलीविजन सीरियल के एक बेहतरीन अभिनेता है. जैसा की आप सब देखते होंगे की पत्रकार पोपटलाल के साथ हर वक्त अपने छाते के साथ रहता है. जो तूफान एक्सप्रेस नामक अखबार में काम करते है.

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here