टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे दौरे पर मनाया 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न और हरारे में फहराया तिरंगा 

0

टीम इंडिया ने 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न जिम्बाब्वे में भी मनाया। जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने गई भारतीय टीम ने झंडा फहराकर आजादी का जश्न मनाया। जिम्बाब्वे दौरे पर केएल राहुल टीम के कप्तान हैं। इसके अलावा शिखर धवन, इशान किशन समेत कई प्रमुख खिलाड़ी इस टूर का हिस्सा हैं। वीवीएस लक्ष्मण को इस टूर के लिए टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है।

टीम इंडिया ने मनाया 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न और हरारे में फहराया तिरंगा 

एक तरफ जहां पूरे भारत में 15 अगस्त के मौके पर लोगों ने सेलिब्रेट किया और बधाई दी, तो वहीं हरारे में मौजूद भारतीय टीम ने भी तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसकी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें सभी भारतीय खिलाड़ी तिरंगे के सामने खड़े नजर आ रहे हैं।

इससे पहले 15 अगस्त को सभी वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी थी।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here