जिम्बाब्वे और भारत के बीच तीसरा वनडे मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया और ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। जिम्बाब्वे की टीम सिकंदर रजा की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर जीत के लगभग करीब पहंच गई थी, लेकिन अंत में भारतीय गेंदबाजो ने दबाव में खुद को कंट्रोल में रखते हुए 13 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को उसी के घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज हराकर उसे करारी शिकस्त दी है। और इसी के भारतीय टीम ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। सीरीज को क्लीन स्वीप से जीतने के बाद टीम इंडिया उप-कप्तान शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमे टीम इंडिया के खिलाड़ी तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के बाद डांस करके इसका जश्न मना रहे हैं। उन्होंने फिल्मी गाने ‘काला चश्मा’ पर जमकर ठुमके लगाए।
देखे वायरल वीडियो
This will make your day, after an emphatic series win against Zimbabwe! 😂💙#SherSquad, who’s got the best moves? 😛
📹: @SDhawan25 #ZIMvIND #SaddaPunjab #PunjabKings #TeamIndia pic.twitter.com/uogQPVJpGN
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) August 22, 2022
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैमरा ऑन होते ही कप्तान केएल राहुल और धवन अपने हाथों की शटर को कैमरे के ऊपर से हटाते हैं और पीछे का सीन दिखने लगता है। बैकग्राउंड में काला चश्मा गाना बजता सुनाई देता है। इसके बाद गाने पर सभी खिलाड़ी डांस करने लगते हैं। इसी बीच ईशान किशन ने जबरदस्त डांस स्टेप्स दिखाए।