टीम इंडिया ने सीरीज जीतने के बाद फिल्मी गाने ‘काला चश्मा’ पर जमकर ठुमके लगाते हुए मनाया जश्न, देखे वायरल वीडियो

0

जिम्बाब्वे और भारत के बीच तीसरा वनडे मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया और ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। जिम्बाब्वे की टीम सिकंदर रजा की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर जीत के लगभग करीब पहंच गई थी, लेकिन अंत में भारतीय गेंदबाजो ने दबाव में खुद को कंट्रोल में रखते हुए 13 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को उसी के घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज हराकर उसे करारी शिकस्त दी है। और इसी के भारतीय टीम ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। सीरीज को क्लीन स्वीप से जीतने के बाद टीम इंडिया उप-कप्तान शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमे टीम इंडिया के खिलाड़ी तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के बाद डांस करके इसका जश्न मना रहे हैं। उन्होंने फिल्मी गाने ‘काला चश्मा’ पर जमकर ठुमके लगाए।

देखे वायरल वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैमरा ऑन होते ही कप्तान केएल राहुल और धवन अपने हाथों की शटर को कैमरे के ऊपर से हटाते हैं और पीछे का सीन दिखने लगता है। बैकग्राउंड में काला चश्मा गाना बजता सुनाई देता है। इसके बाद गाने पर सभी खिलाड़ी डांस करने लगते हैं।  इसी बीच ईशान किशन ने जबरदस्त डांस स्टेप्स दिखाए।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here