एशिया कप से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसी की वजह से राहुल द्रविड़ एशिया कप से बाहर हो सकते हैं। टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ एशिया कप में भाग लेने के लिए दुबई रवाना नहीं हुए हैं. वह कोरोना से संक्रमित हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी जगह पर वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाया गया।
राहुल द्रविड़ को जिम्बाब्वे दौरे पर मिला आराम
कोच राहुल द्रविड़ को जिम्बाब्वे टूर से आराम दिया गया था। इस दौरे पर उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाया गया। भारत ने जिम्बाब्वे दौरे पर सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ भी हैं। भारतीय टीम आज ही दुबई के लिए रवाना हुई भारतीय टीम बही अपना मैच खेलेगी।
Test