टीम इंडिया के खिलाडी जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हो चुकी है और एयरपोर्ट पर टीम इंडिया की मुलाकात बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन से हुई। वरुण धवन ने टीम इंडिया के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी है।
टीम इंडिया की मुलाकात वरुण धवन से हुई
जब टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हो रही थी तब एयरपोर्ट पर शिखर धवन की मुलाकात बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन से हुई। फिर क्या हुआ जमकर दोनों ने मस्ती की। अभिनेता वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर कर इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी है।
At 4 in the morning I was like a boy in a candy shop. Got very excited to meet and chat with our men in blue
About their upcoming tour. Also @SDhawan25 asked me a couple of riddles 😂 pic.twitter.com/DbknESJB0k— VarunDhawan (@Varun_dvn) August 13, 2022
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की एक फोटो शिखर धवन के साथ है जबकि दूसरी टीम के बाकी सदस्यों के साथ है। इस तस्वीर की कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि “सुबह 4 बजे का वक्त और मैं कैंडी शॉप में खड़े बच्चे की तरह अपने टीम इंडिया से मुलाकात और उनसे अपकमिंग टूर के बारे में बात करने के लिए उत्साहित हूं। इसके अलावा शिखर धवन ने मुझसे कुछ पहेलियां भी पूछीं”।
वरुण के इस ट्वीट पर भारत के उप-कप्तान शिखर धवन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और लिखा है कि उन्हें दूसरी पहेली के जवाब का इंतजार रहेगा।