तेलुगु एक्टर शारवानंद ने 3 जून को रक्षिता रेड्डी के संग सात फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं. अब कपल की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.शारवानंद और रक्षिता की शादी बहुत ही धूमधाम से जयपुर में सपंन्न हुई थी. जिसमें राम चरण समेत कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी.
अपनी इस शाही शादी में शारवानंद ने क्रीम कलर की शेरवानी को लाइट पिंक और क्रीम कलर की शेरवानी को एक्सेसरीज के साथ कैरी किया था.वहीं दुल्हन रक्षिता शादी में बेज कलर की साड़ी के हैवी ज्वेलरी पहने हुए बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं.
कपल की शादी के ये खूबसूरत तस्वीरें सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, “रक्षिता-शारवा..ये पल जादुई था.”
बता दें कि शारवानंद और रक्षिता ने इस साल की शुरुआत में सगाई की थी. जिसके बाद अब ये कपल शादी के रिश्ते में बंध गया है.

कपल की शादी जयपुर के लीला पैलेस होटल में धूम-धाम से की गई थी. जिसमें राम चरण के अलावा सिद्धार्थ, प्रोड्यूसर वामसी और कई राजनेताओं ने भी शिरकत की थी.