मुकेश अंबानी और उनके परिवार को फोन पर जान की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। शख्स का नाम विष्णु विभु भौमिक है और उसकी उम्र 56 साल बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में फोन करने के दौरान अपना नाम अफजल बताया था। महज दो घंटे में विष्णु ने 9 बार फोन पर दी धमकी
जाने कैसे पुलिस ने पकड़ा धमकी देने वाले शख्स को
डीसीपी निलोत्पल ने बताया कि विष्णु विभु भौमिक को बोरीवली वेस्ट से पकड़ा गया और डीएम मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया है। डीसीपी निलोत्पल ने धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार करने के बाद बताया “धमकी देने के दौरान इस व्यक्ति ने ना केवल मुकेश अंबानी का नाम लिया, बल्कि कॉल में एक बार धीरूभाई अंबानी के नाम का भी इस्तेमाल किया था। हमने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और इसके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड का भी पता लगा रहे हैं।
Test