The Night Manager Part 2 Trailer: शैली की लंका में आग लगाने को तैयार है शान, ट्रेलर में अनिल-आदित्य दोनों दमदार लुक देख दीवाने हुए फैंस

0

हॉटस्टार स्पेशल्स की ‘द नाइट मैनेजर’ के दूसरे पार्ट ‘द नाइट मैनेजर 2’ का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने सीरीज का ट्रेलर जारी किया है, जिसे देखकर साफ हो रहा है कि दूसरा सीजन दोगुना बेहतर और बोल्ड होने जा रहा है। अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की यह सीरीज किस दिन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी, इसकी डिटेल भी सामने आ गई है।

‘द नाइट मैनेजर 2’ का ट्रेलर जारी

अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धूलिपाला की इस सीरीज का ट्रेलर धमाकेदार है। ट्रेलर की शुरुआत आदित्य रॉय कपूर यानी शान से हो रही है, जो अनिल कपूर यानी शैली की लंका जलाने के लिए आ रहे हैं। अनिल कपूर ने भी ट्रेलर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है, ‘शैली की लंका जलाने के लिए, शान है तैयार। सबसे प्रतीक्षित सीजन का समापन यहां है। द नाइट मैनेजर 2 केवल 30 जून से हॉटस्टार पर।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

‘द नाइट मैनेजर 2’ स्टारकास्ट

वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर 2’ का निर्देशन प्रियंका घोष और संदीप मोदी ने मिलकर किया है। यह इसी नाम की जो जॉन ले कार्रे की ‘द नाइट मैनेजर’ का हिंदी रूपांतरण है। हिंदी वेब सीरीज में आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर के अलावा  शोभिता धुलिपाला, तिलोत्तमा शोम, सास्वता चटर्जी और रवि बहल जैसे सितारे हैं।

इस दिन रिलीज होगी सीरीज 

डिज्नी पर हॉटस्टार पर 17 फरवरी को रिलीज हुई सीरीज के पहले पार्ट को समीक्षकों और फैंस के जरिए काफी सराहा गया था। वहीं, अब इसका दूसरा पार्ट 30 जून को धमाल मचाने आ रहा है। सीरीज को लेकर निर्माता और निर्देशक संदीप मोदी ने कहा कि ‘द नाइट मैनेजर पार्ट 2’ के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ काम करना एक शानदार अवसर रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here