शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को दर्शक अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो में देख सकते हैं. एक्टर ने इस बीच अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने फैंस के सवालों के साथ-साथ एक डांस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘पठान से सवाल पूछोगे तो जवाब देने पठान आएगा ही.’
शाहरुख वीडियो की शुरुआत में कह रहे हैं, ‘मुझे आपके कमेंट, वीडियो और कुछ सवाल मिले. मैं उनके सवाल देने की कोशिश कर रहा हूं.’ शाहरुख खान एक उम्रदराज महिला का वीडियो देखकर मुस्कुराने लगते हैं, जो गाने ‘झूमे जो पठान’ गाने पर थिरक रही है.
किंग खान कहते हैं, ‘यह दिल छू लेने वाला और बहुत खूबसूरत है. मीना जी ऐसा करने के लिए शुक्रिया. अगर मैंने आपका डांस पहले देखा होता, तो शायद हम दीपिका से यह गाना न करने के लिए कहते और उनकी जगह आपको लेते. मुझे यकीन है कि वे इसका बुरा नहीं मानतीं.’
View this post on Instagram
शाहरुख से एक फैन ने पूछा कि उन्होंने ‘पठान’ में ऐसी कौन सी चीज की है, जो उन्होंने पहले नहीं की थी. वे कहते हैं, ‘ऐसी कई चीजें हैं जो मैंने पहले कभी नहीं की. लेकिन एक चीज जो मुझे करनी पड़ी, वही थी एक दिन छोड़कर अपने बालों को शम्पू करना जो मैंने पहले कभी नहीं किया था.
’ सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी लीड रोल निभाया है. फिल्म जनवरी में रिलीज हुई थी और अभी भी थियेटर्स में दिखाई जा रही है. फिल्म प्राइम वीडियो पर 22 मार्च को रिलीज हुई. किंग खान अगली बार फिल्म ‘जवान’ और ‘डंकी’ में नजर आएंगे.