भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। और इस तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर क्लीन स्वीप सीरीज को अपने नाम कर लेगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल किस प्लेइंग 11 से साथ मैदान पर उतरेंगे सभी की उन पर नजर रहने वाली है।
इस मैच में खेलने के लिए टीम के दो खिलाड़ी अपनी दावेदारी मजबूत कर चुके हैं
भारतीय टीम में दो खिलाड़ी ऐसे शामिल हैं जिन्हें अभी तक 1-1 मैच में खेलने का मौका मिला है। इन खिलाड़ियों ने मिले मौके का पूरा फायदा उढ़ाकर आखिरी मैच में खेलने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। भारतीय टीम गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे दौरे पर खेले गए अभी तक दोनों ही मैचों जलवा दिखाया है।
सीरीज के पहले मैच में तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने काफी घातक गेंदबाजी की थी और टीम को मैच भी जिताया था।
वहीं दूसरे मैच में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया। शार्दुल ठाकुर इस मैच में टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे।
इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम में मिले मौके का पूरा फायदा उठाया है, ऐसे में सीरीज के आखिरी मैच में केएल राहुल किसे मौका देंगे ये उनके लिए एक बड़ी टेंशन दिखाई दे रही है.