आभा पॉल एक भारतीय फिल्म एक्ट्रेस और मॉडल हैं। आभा पॉल ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में मॉडलिंग और एक्टिंग की शुरुआत की थी। उन्होंने हिंदी फिल्म कामसूत्र 3D (2013) में काम किया हैं। आभा पॉल को ओटीटी के दर्शक लोलिता भाभी के नाम से जानते हैं।
आभा पॉल हद से जयादा बोल्ड है
आभा पॉल को वेब सीरीज की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में गिना जाता है। आभा एकता कपूर की सीरीज ‘गंदी बात’ में भी नजर आ चुकी हैं। आभा पॉल को एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में देखा गया। मस्तराम को आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में विज्ञापन के साथ देख सकते हैं।
Test