टीम इंडिया से संन्यास ले चुका एक खिलाड़ी पूरे चार साल बाद क्रिकेट के मैदान पर खेलता दिखाई देगा। इसी खिलाड़ी ने भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप में के टूर्नामेंट्स जिताया था। हालांकि अब ये खिलाड़ी एक टी20 लीग में खेलता दिखाई देगा, जिसका नाम लीजेंड्स लीग क्रिकेट है।
क्रिकेट जगत में हुई इस खिलाडी वापसी
गौतम गंभीर ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट द्वारा जारी प्रेस रिलीज में दिए बयान में कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने 17 सितंबर से आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भाग लेने के लिए कमिट किया है। मैं एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए उत्साहित हूं। वर्ल्ड क्रिकेट की चमक-दमक के साथ एक बार फिर कंधे से कंधा मिलाकर चलना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात होगी”।
वहीं लीग के सीईओ रमन रहेजा ने भी गंभीर के खेलने पर कहा, ‘क्रिकेट के मैदान पर गंभीर के योगदान को कौन भूल सकता है। गंभीर ने भारत को वर्ल्ड कप विजेता बनाया है। गंभीर के आने से लेजेंड्स लीग क्रिकेट का अनुभव और शानदार होने वाला है।