फिल्म इंडस्ट्री में कई तरह की फिल्में बनती हैं जिनमें कई बार कलाकारों को अपने रोल को बेहतर बनाने के लिए कुछ हटकर करना पड़ता है। अपने रोल को ऑथेंटिक बनाने के लिए कलाकार नई नई चीजें भी सीखते हैं। इतना ही नहीं कई बार तो ये वो काम भी कर जाते हैं जो करना इनके लिए भी आसान नहीं होता है। ऐसा कई बार देखने को मिला है जब किसी रोल के लिए कलाकार ने कपड़े तक उतार दिए हों। कई बार कंटेंट के लिहाज से कलाकारों को कम कपड़े पहनने होते हैं जो दर्शक काफी पसंद भी करते हैं।
ऐसे में कलाकार कम कपड़े पहनने यहां तक की बिना कपड़ों के ही काम करने के लिए मान जाते हैं। ऐसा सिर्फ हीरोइन ही नहीं करती बल्कि हीरो भी करते हैं। बहुत सी फिल्में ऐसी रही हैं जिसमें अपने रोल को सटीक साबित करने के लिए स्क्रिप्ट की डिमांड पर कलाकारों ने बेहद कम कपड़े या बिना कपड़े के भी शूटिंग की है। तो चलिए आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में।
राधिका आप्टे: नेटफ्लिक्स क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। राधिका अपने रोल्स इतनी बखूबी निभाती हैं कि उनके साथ फिल्म में मौजूद हीरो की कला कम लगने लगती हैं। राधिका इंडस्ट्री की बेबाक अभिनेत्री हैं और हमेशा अपने दिल की सुनती हैं। फिल्म पार्च्ड में कहानी की डिमांड पर राधिका बिना कपड़ों के नजर आई थीं। फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी।