कार्तिक और कियारा की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का ट्रेलर आउट

0

इन दिनों बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपनी आने वाली फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं।

इस बीच अब फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर के बेहद बेसब्री से इंतजार था। वहीं, इस फिल्म को लेकर भी फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। अब फिल्म का ट्रेलर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

‘Satyaprem Ki Katha’ का ट्रेलर आउट

फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की कथा के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन एक ऐसे रोल में नजर आ रहे हैं, जिससे शादी करने के लिए लड़की नहीं मिल रही है। इसी बीच उन्हें कियारा मिलती हैं और फिर ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कियारा की शादी किसी ओर से हो रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है ‘सत्यप्रेम की कथा’ 

फिल्म का ट्रेलर बेहद एंटरटेनिंग लग रहा है और फैंस को अब इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है। वहीं, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म सत्यप्रेम की कथा एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।

दूसरी बार बड़े पर्दे नजर आएंगे कार्तिक और कियारा

बता दें कि इस फिल्म में दोनों की जोड़ी दूसरी बार बड़े पर्दे नजर आने वाली है। वहीं, फिल्म ‘भूल-भूलैया 2’ में दोनों एक साथ नजर आए थे और दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। वहीं, अब एक बार कार्तिक और कियारा फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में बड़े पर्दे नजर आएंगे।

ऐसा है फिल्म का ट्रेलर

इसके साथ ही अगर ट्रेलर की बात करें तो शुरूआत में सिंगल कार्तिक आर्यन कियारा से फ्लर्ट करते हुए दिख रहे हैं। साथ ही अगले सीन में कार्तिक एक ऐसे लड़के के रोल में नजर आते हैं, जो घर का सारा काम करता है और उसकी शादी के लिए लड़की नहीं मिल रही होती है। वहीं, तीसरे सीन में देखा जा सकता है कि भरपूर कॉमेडी हो रही है और ट्रेलर के चौथे सीन में एक्शन नजर दिख रहा है। फिल्म का ट्रेलर बेहद शानदार लग रहा है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि कार्तिक आर्यन और कियारा की ये फिल्म 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं, इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्धांस ने किया है। साथ ही फिल्म में कार्तिक और कियारा के अलावा, गजराज राव और सुप्रिया पाठक जैसे सितारे भी लीड रोल में नजए आएंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here