उर्वशी रौतेला एक ऐसे शख्स से शादी करना चाहती थी जो दो बीवियों का पति है और उसके 4 बच्चे भी हैं। आइए जानते हैं उर्वशी रौतेला से जुड़ा है पूरा मामला क्या है। दरअसल, हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान उर्वशी रौतेला से उनकी लव लाइफ के बारे में बातचीत की गई।
इंटरव्यू के दौरान उर्वशी रौतेला ने बताया
उर्वशी रौतेला ने कहा “मैंने बहुत सारे प्रपोजल से डील किया है, लेकिन एक ऐसा था जो किसी ऐसे शख्स से आया था, जिससे हमारी संस्कृति में बहुत अंतर है। ऐसे में अपने परिवार के बारे में सोचना होगा, खासकर महिलाओं को अपने जीवन में इसके बारे में सोचना होगा, क्योंकि यह आसान नहीं है।
इससे पहले उर्वशी रौतेला की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जिसमें वह इजिप्ट के सिंगर के साथ नजर आ रही थी। इस दौरान कई लोगों ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि वह इजिप्ट के सिंगर को डेट कर रही है। हालांकि उर्वशी ने इस बात पर कभी कोई जवाब नहीं दिया लेकिन अब पहली बार किसी ने उर्वशी से साफ तौर से पूछा।
इस बारे में उर्वशी रौतेला से साफ साफ पूछा
View this post on Instagram
जिसके जवाब में उर्वशी रौतेला ने कहा कि, “हां, लेकिन उस व्यक्ति की पहले से ही दो पत्नियां और चार बच्चे हैं। मैं ऐसा कोई फैसला नहीं लेना चाहती थी, जहां मुझे इतनी दूर जाकर रहना पड़े, या उसे यहीं रहना पड़े।” बता दें इससे पहले उर्वशी का नाम जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ चुका है। कहा जाता है कि दोनों ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था। हालांकि किसी कारणवश फिर यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
Test