आप अगर सोशल मीडिया के एक एक्टिव यूजर हैं तो आप वायरल ऑडियो गोमी गोमी से भलीभांति परिचित होंगे. इस ऑडियो पर अब तक ढेरों वीडियो बनाए जा चुके हैं, लेकिन इस बच्ची का वीडियो कुछ ज्यादा ही स्वीट है.
इस वायरल ऑडियो पर वीडियो बनाते एक छोटी बच्ची को दिल्ली मेट्रो में देखा जा सकता है. आप देखेंगे की एक प्यारी सी बच्ची ट्रेन के अंदर डांस कर रही है. वीडियो ओपन होते ही प्यारी छोटी लड़की को सीधे कैमरे में देखा जा सकता है और वो डांस करने लगती है. वीडियो में लड़की के पीछे दोस्तों का एक ग्रुप नजर आ रहा है और उसमें से एक लड़का, लड़की को पीछे से ही कॉपी करता दिखाई देता है.
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया. सबसे मजेदार बात ये है कि लड़की के पीछे डांस कर रहे इस अजनबी लड़की ने भी इस पोस्ट को सोशल मीडिया में ढूंढा और इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि, “अरे किडो, मुझे वीडियो में रखने के लिए धन्यवाद, हालांकि किसी ने टैग नहीं किया, लेकिन ठीक है.” इस कॉमेंट के बाद इन्हें पोस्ट में पिन किया गया है. वीडियो को एक इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया है जो समैरा गुरुंग या मुमू नाम की इस छोटी लड़की की लिए बनाया गया है.