यूपी के मैनपुरी ग्राम में गणेश मूर्ति पंडाल में हनुमान की भूमिका करते हुए रवि शर्मा नाम का एक शख्स अचानक ज़मीन पर गिर पड़े। जिसके बाद जिला अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया।
देखे वायरल वीडियो
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हनुमान का अभिनय कर करा शख्स लड़खड़ा रहा है उसे कुछ अनइजी महसूस हो रहा है वह मंच पर चलता हुआ एक तरफ से दूसरी तरफ जाता है और फिर उसी अनइजी हालत में वापस लौटता हुआ जमीन पर गिर जाता है। एक बार वह सिर उठाकर चारों तरफ देखता है और फिर निढाल हो जाता है।
यूपी के मैनपुरी में गणेश मूर्ति पंडाल में हनुमान की भूमिका करते हुए रवि शर्मा अचानक ज़मीन गिर पड़े।
जिसके बाद जिला अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया। ॐ शांति pic.twitter.com/9onbKgpotu
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 3, 2022
जानकारी के मुताबिक ये मामला मैनपुरी सदर कोतवाली के मोहल्ला बंशीगोहरा का है जहां गणेश मूर्ति पंडाल में युवक नाचते समय बेहोश होकर गिर जाता है। पहले लोगों को लगता है कि वह अभिनय कर रहा है फिर वह एक बार सिर उठाकर सबको देखता है और निढाल हो जाता है।
इसी के साथ म्यूजिक रुक जाता है। उसे आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया जाता है। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक का नाम रवि शर्मा बताया गया है। युवक हनुमान का रोल करते हुए नाच रहा था। नाचते हुए वह कुछ देर तक जमीन पर पड़ा रहा तो लोगों ने समझा वह अभिनय कर रहा है। जब वह नहीं उठा तो हड़कम्प मच गया।