Video: आमिर खान ने मांगी माफ़ी लाल सिंह चड्डा के फ्लॉप होने के बाद

0

प्रोडक्शन की तरफ से शेयर की गई क्लिप की शुरुआत Michhami Dukkadam शब्द के साथ होती है, जिसके साथ एक हाथ जोड़ा हुआ इमोजी बना हुआ है। इस शब्द का मतलब है- ‘जो भी बुरा किया गया हो वो बेकार हो जाए।’ क्लिप में आगे एक आवाज सुनने को मिलती, जिसके साथ टेक्स और बैक बैकग्राउंड म्यूजिक चल रहा है। हालांकि यह आवाज आमिर की नहीं है।

क्लिप में आगे आवाज आती है- हम सब इंसान हैं और गलतियां हमसे ही होती है। कभी बोलने से, कभी हरकतों से, कभी अनजाने से, कभी गुस्से में, कभी मजाक में, कभी नहीं बात करने से, अगर मैंने किसी भी तरह से कभी भी आपका दिल दुखाया हो, तो मैं मन, वचन और काया से माफी मांगता हूं।

माफीनामे के बाद से ही आमिर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने माफी तो मांग ली है, लेकिन अभी तक इसके पीछे की वजह नहीं पता चल पाई है, ऐसे में यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि आमिर का यह अकाउंट हैक हो गया है, तो वहीं कई लोग कह रहे हैं कि आमिर को अपनी गलती समझ आ गई है। कुछ लोग आमिर को यह भी सलाह देते नजर आए कि अगर आपने यह माफीनामा पहले लिखा होता तो शायद लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने से बच जाती।

आमिर ने माफी तो मांग ली, लेकिन यह माफी किस लिए है। अभी तक इस बात की पता नहीं चल पाया है। लोग अंदाजा लगा रहे है कि आमिर ने अपने विवादित बयानों के चलते ऑडियंस से माफी मांगी है। या फिर आमिर ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फेल्योर के लिए सभी से माफी मांगी है। अब लोग इस बात पर तरह- तरह के अंदाजे लगा रहे हैं।

क्लिप देखकर यूजर्स का मानना है आमिर ने अपने पुराने बयानों को लेकर माफी मांगी है। लाल सिंह चड्ढा को लेकर जो बायकॉट ट्रेंड चला, उसका कारण आमिर और करीना कपूर के विवादित बयान ही थे। एक्टर ने साल 2015 में बयान दिया था कि उनकी पत्नी किरण को इंडिया में रहने में डर लगता है, वो देश छोड़ना चाहती हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म पीके में भगवान शिव के सीन को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। कुछ साल पहले आमिर तुर्की की फर्स्ट लेडी से मिलने गए थे, जिसे लेकर भारतीयों का गुस्सा भड़का था। इनते आक्रोश के कारण लाल सिंह चड्ढा को विरोध का सामना करना पड़ा, जिससे फिल्म फ्लॉप हो गई।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here