VIDEO : Alia Bhatt को मिली गुड न्यूज, Alia स्मिता पाटिल मेमोरियल अवार्ड्स’ से सम्मानित हुईं

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की लाइफ में एक और खुशखबरी आ गई है। जहां एक तरफ उनकी फिल्में कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं प्रेग्नेंसी और शादी से उनके जीवन में एक नया मोड़ आया है। हाल ही में आलिया भट्ट को स्मिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

आलिया भट्ट को ये अवॉर्ड भारतीय सिनेमा में सराहनीय योगदान के लिए दिया गया है। बता दें कि नॉन प्रोफिट सामाजिक-सांस्कृतिक और शैक्षिक संगठन, प्रियदर्शनी अकादमी ने अपनी 38वीं सालगिरह के समारोह के दौरान आलिया को ये सम्मान दिया है। इसके लिए केंद्रीय मंत्रियों द्वारा सोमवार को एक वेबिनार का आयोजन किया गया था।

इस वेबिनार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और आलिया भट्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। वहीं स्मिता पाटिल मेमोरियल अवार्ड को पाकर आलिया भट्ट काफी खुश दिखाई दीं। ये सम्मान लेते हुए आलिया भट्ट ने कहा कि मैं प्रियदर्शनी अकादमी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तौर पर स्मिता पाटिल मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। साथ ही उन्होंने बताया कि ये उनके लिए एक बड़े सम्मान की बात है, जिसे वो आने वाले सालों में संजो कर रखना चाहेंगी।

आलिया भट्ट ने बोली ये बात

आलिया भट्ट ने इस खास मौके पर देश की तारीफ की और कहा कि भारत में कला की सबसे खास विरासत है और मैं हमेशा से आभारी रहूंगी कि हमारा काम इसका एक खास हिस्सा है। आलिया भट्ट ने अपने करियर मे बहुत से अवॉर्ड जीते हैं लेकिन उनके लिए ये अवॉर्ड बेहद खास है।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here