उत्तराखंड के रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी केस में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, पुलिस को अंकिता की लाश मिल गई है। पुलिस और SDRF की टीमें जिला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में तलाशी अभियान चला रही थीं। 19 साल की अंकिता 18 सितंबर से गायब थी। इस मामले में पुलिस ने रिजॉर्ट मालिक समेत अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
अंकिता भंडारी का शव मिलने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अंकिता मर्डर ने उत्तराखंड में माहौल को गरमा दिया है। इस पूरे मामले पर अब देश की निगाह है। अंकिता के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। इसको लेकर कई प्रकार की बातें चल रही हैं।
जानिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मर्डर केस का मामला खासा गरमा गया है। यमकेश्वर के रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली अंकिता की चिला पावर हाउस नहर में ढकेल कर हत्या कर दी गई थी। इस पूरे मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सबकी निगाहें टिक गई हैं। माना जा रहा है कि दोपहर बाद करीब 2 से 3 बजे के बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ सकती है। अभी उसका पोस्टमार्टम ऋषिकेश एम्स में चल रहा है।
पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। माना जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिए यह साफ होगा कि हत्या नहर में फेंकने से पहले की गई थी या अंकिता की मौत डूबने से हुई है। साथ ही, पोस्टमार्टम में अंकिता की हत्या से पहले कोई अन्य बदसलूकी तो नहीं की गई थी।
अंकिता के दोस्त ने जिस प्रकार से इस प्रकार से पूरे मामले में खुलासा किया है, उसके बाद से अंकिता के साथ कई प्रकार की घटना की आशंका लोग जता रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की ओर से पूरे मामले में जानकारी दी जाएगी। अंकिता के शव को पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। अंकिता का अंतिम संस्कार हरिद्वार में कराए जाने की तैयारी की गई है।