बॉलीवुड को एक से बढ़ कर एक हिट फिल्मे देने बाली अनुष्का शर्मा आजकल सुर्खियों में बहुत कम रहती है। धर्मा प्रोडक्शन के मालिक और फिल्म निर्माता कारन जौहर ने अपना 50बा जन्मदिन बुध बार को मनाया है। उनके जन्मदिन की पार्टी में टीवी सीरियल , बॉलीवुड , टॉलीवूड के अभिनेता और अभिनेत्रियां इन्वाइट थी। इस पार्टी में अनुष्का शर्मा भी उपस्तिथि रही। पार्टी में अनुष्का शर्मा को देखने बाले के होश उड़ गए।
देखे वायरल वीडियो
इस पार्टी में अनुष्का शर्मा का फैशन टेस् अन्य अभिनेत्रियों से अलग होता है। अनुष्का शर्मा ने पार्टी में की होल के साथ एक कटआउट ब्लैक गाउन पहना था। जिसकी नेकदीप थी। और लाइट मेकअप के अनुष्का शर्मा बिलकुल परपेक्ट लग रही थी। अनुष्का शर्मा का इतना ज्यादा बोल्ड लुक देखकर बहा पर सब लोग दीवाने होने लगे थे। बहा पर सब लोग बस अनुष्का शर्मा को ही तक रहे थे।
कारन जौहर के 50वें बर्थडे की इस पार्टी में रानी मुखर्जी से लेकर सलमान खान, काजोल, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, गौरी खान, ट्विंकल खन्ना, जूही चावला, रवीना टंडन से लेकर शनाया कपूर समेत तमाम स्टार्स ने शिरकत की।
इस पार्टी की वीडियो बहुत से Youtube चैनल और सोशल मीडिया पर उपलोड किये है जो की इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे है अनुष्का शर्मा का वीडियो में Fimly Fame नाम के Youtube चैनल पर अपलोड किया है है। जिसे अभी तक लाखो लोगो दुबारा देखा गया और वीडियो अभी भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।