Video: बालिका बधु की शुगना हो गई है बेहद बो#…ल्ड और से#…क्सी

0

साल 2008 में कलर्स चैनल पर बालिका वधू  का प्रीमियर हुआ था, आज भी इस शो के लिए दर्शकों के दिल में काफी प्यार है. इस शो में बाल विवाह जैसे मुद्दे को दर्शाया गया था, जिसकी कहानी ने कहीं ना कहीं लोगों के दिलों को छू लिया था.

इस सीरियल की कहानी जगदीश और आनंदी के इर्द-गिर्द घूमती है. हालांकि, इस शो के बाकी कैरेक्टर भी काफी पॉपुलर हुए थे. इन्हीं में से एक थी आनंदी की नाबालिग ननद सुगना जीजी, जो शो में घाघरा चोली पहने, सिर पर चुन्नी डाले हुए डरी सहमी सी दिखाई देती थी. इस शो में सुगना की भूमिका को विभा आनंद ने निभाया था

रियल लाइफ में विभा आनंद बेहद ही ग्लैमरस हैं, जो अपनी सिजलिंग तस्वीरों से लोगों के होश उड़ाती हुई दिखाई देती हैं. ऐसे में आइए देखते हैं कि बॉलिका वधू की ये प्यारी सी सुगना अब कितनी बदल गई हैं और इन दिनों क्या कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Veebha Anand Kumar (@veebha_anand)

 बालिका वधू को विभा आनंद ने इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि उन्हें बड़े पर्दे से ऑफर मिलने लगे थे. साल 2011 में विभा ने इसी लाइफ में से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके अलावा वो स्टोनमैन मर्डर्स, प्रथा और हम चार जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

विभा आनंद  बालिका वधू के अलावा और भी कई शोज में नजर आ चुकी हैं. इस लिस्ट में संस्कार लक्ष्मी, कैसी ये यारियां, ये है आशिकी और महाभारत जैसे शोज शामिल हैं. इन दिनों बेशक विभा टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन ओटीटी पर खासा एक्टिव रहती हैं.

विभा आनंद को अनकही अनसुनी और ग्लिटर जैसे वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है. इन सबके अलावा सोशल मीडिया पर विभा आनंद काफी एक्टिव रहती हैं, उन्हें घूमने-फिरने का भी बहुत ज्यादा शौक है. अगर विभा आनंद के सोशल मीडिया अकाउंट पर गौर करेंगे तो वो एक्जॉटिक लोकेशन से भरा हुआ नजर आएगा.

 

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here