Video: Benafsha Soonawalla के कटीले फिगर ने छुड़ाए पसीने

0

बेनाफ्शा सूनावाला इन दिनों सोशल मीडिया पर कहर बरपा रही हैं. उनकी अदाएं देखकर फैंस मदहोश हो गए हैं. आपको बता दें कि टीवी के फेमस रियलिटी शो श्बिग बॉस 11 में दिखाई दे चुकीं हैं. एमटीवी की वीजे बेनाफ्शा सूनावाला इन दिनों अपनी बोल्ड अदाओं से फैन्स के होश उड़ा रही हैं. हाल ही में बेनाफ्शा की कुछ फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैशन डीवा उर्फी जावेद के फैन्स के भी होश उड़ जाएंगे.

 बेनाफ्शा सूनावाला की कातिलाना अदाएं फैन्स के दिलों को घायल कर रही हैं. लोग उनकी फोटोज पर खूब कमेटं कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बेनाफ्शा सूनावाला ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी इंडिया की वीजे के तौर पर की थी. फिर वर्ष 2016 में वे रोडीज एक्स4 में कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई दी. रोडीज के दौरान बेनाफ्शा का नाम कंटेस्टेंट वरुण सूद के साथ जुड़ा था.

Recent Posts