भारत में बस दो ही फूड बड़ी कंपनियां है स्विग्गी (Swiggy) और जोमाटो (zomato) और अगर इन दोनों को जोड़ दिया जाए तो जविगाटो (zwigato) इस नाम की मूवी आ रही है और इस मूवी में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक डिलेवरी बॉय का रोल कॅरक्टर निभाया है। इस फिल्म को प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल प्रदर्शित किया जाना है। इस मूवी का का ट्रेलर अभी नहीं आया है लेकिन टोरंटो इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मूवी एक क्लिप रिलीज़ की है।
आइये जानते है कॉमेडियन कपिल शर्मा की मूवी के बारे में
इस में मूवी कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी नज़र आयेंगे। इस मूवी की कहानी ओडिसा की राजधानी भुबनेश्वर में घटती है। सभी नौकरीपेशा लोग काम पर वापस लौट रहे हैं। मगर उनका क्या, जिनके पास कोई काम नहीं है. कपिल ऐसे ही लोअर-मिडल क्लास शख्स का रोल कर रहे हैं। वो अपना परिवार चलाने के लिए एक फूड डिलीवरी कंपनी में राइडर का काम शुरू करता है। मगर पैसे पूरे नहीं पड़ रहे. ऐसे में उसकी पत्नी चाहती है कि वो भी कोई जॉब करे। ताकि वो अपने पति को सपोर्ट कर पाए। मगर वो व्यक्ति नहीं चाहता कि उसकी पत्नी नौकरी करे