Video: एयरपोर्ट पर एक नए अंदाज़ में नज़र आये कोच Rahul Dravid

0

भारत के महान बल्लेबाजों में शुमार राहुल द्रविड़ शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए मोहाली पहुंचे. टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ अलग ही अंदाज में नजर आए. यह मुकाबला 20 सितंबर को खेला जाएगा.

राहुल द्रविड़ ने इस दौरान नारंगी रंग की टीशर्ट और जींस पहनी हुई थी. इस पर उन्होंने कैजुअल शूज भी डाले थे. वह पंजाब क्रिकेट संघ के अधिकारियों और सिक्योरिटी के बीच एयरपोर्ट से बाहर निकले. भारतीय टीम को हाल में एशिया कप-2022 में हार झेलनी पड़ी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने सुपर-4 राउंड तक का सफर तय किया. कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में टीम को इस तरह किसी मेगा-टूर्नामेंट में करारी हार मिली. भारत को टूर्नामेंट में पाकिस्तान और श्रीलंका ने मात दी.

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का फैन बेस कोई कम नहीं है. जब वह मोहाली टी20 मैच के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनकी झलक पाने के लिए फैंस भी काफी तादाद में मौजूद थे. राहुल द्रविड़ के मास्क पर ‘RD’ लिखा था. उनके नाम की शॉर्ट फॉर्म भी यही बनती है.

 

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here