Video: Donal Bisht ने अपनी से#…क्सी अदाओ से बढ़ाया तापमान

0

डोनल बिष्ट आजकल सोशल मीडिया में छाई हुई है, उनके सोशल मीडिया में छाने की वजह है उनका एक इंटरव्यूं में दिया बयान. आपको बता दें कि टीवी अभिनेत्री डोनल बिष्ट को एक बार बिकिनी पहनने के कारण से जमकर ट्रोल किया गया था और इसका असर उनके पैरेंट्स पर भी पड़ा था. टीवी अभिनेत्री डोनल बिष्ट एक दीवाना था और रूप- मर्द का नया स्वरूप जैसे सीरयल्स में काम कर चुकी हैं.

अभिनेत्री डोनल बिष्ट ‘बिग बॉस 15’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. यहां वे भले ही थोड़े वक्त के लिए थीं, लेकिन उन्होंने खूब लाइमलाइट बटोरी थी. हाल ही में, डोनल बिष्ट ने एक मीडिया पोर्टल को दिए एक साक्षात्कार में खुलासा किया है कि, पहली बार बिकिनी तस्वीरें साझा करने के बाद वे बहुत ट्रोल हुई थीं. अभिनेत्री डोनल बिष्ट ने बताया कि, इंडस्ट्री में आने के बाद जब उन्होंने पहली बार बिकिनी तस्वीरें साझा की थीं तो वे गलत कारणों के चलते चर्चा में आ गई थीं. अभिनेत्री डोनल बिष्ट ने कहा कि मैंने 4 वर्ष पहले एक बिकिनी फोटो शेयर की थी, जब मैं टीवी शो कर रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Donal Bisht (@donalbisht)

मेरी मां ने मुझे फोन किया. मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगी, जो उचित नहीं है. बहरहाल, अब अभिनेत्री डोनल बिष्ट ट्रोलर्स पर ध्यान नहीं देती हैं. उनका मानना है कि, अब वे लोगों के लिए एक मेंटोर बनना चाहती हैं, क्योंकि वे एक सोशल पर्सनैलिटी हैं. आपको बता दें कि हकीकत में ये अदाकारा बेहद खूबसूरत है. इनकी चर्चा अक्सर सोशल मीडिया पर होती रहती है.

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here