VIDEO : Elli AvrRam पर चढ़ा बो#नेस का खुमार, देखे वायरल वीडियो

0

एक्ट्रेस एली अवराम अपने लुक्स के कारण अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं। ऐसे में आज फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब हो गए हैं। एली भी अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देतीं। सोशल मीडिया के जरिए भी वह अपने फैंस के साथ जुड़ी रहने की पूरी कोशिश करती हैं। अब एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपना नया लुक फैंस के साथ शेयर किया है। एली ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है।

देखे वायरल वीडियो 

इस वीडियो में एक्ट्रेस को सिंपल से बेब लुक में बदलते हुए देखा जा रहा है। इस वीडियो में एली प्रिंटेड जंपसूट पहने किताब पढ़ती नजर आ रही हैं। उन्होंने यहां गर्म जुराबे पहनी है, चश्मा पहना है और 2 चोटी बनाई बनाई हुई है। इसके बाद कैमरे में देखते हुए वह स्वाइप करती हैं और अचानक उनका ग्लैमरस लुक दिख जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

इस बदले हुए लुक में एक्ट्रेस स्काई ब्लू कलर का फ्रिल वाला लहंगा और सिक्वेंस वाला स्लिवलेस क्रॉप टॉप पहने दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को ब्राउनिश ग्लॉसी मेकअप से कंप्लीट किया है। इस दौरान उन्होंने बालों की पोनीटेल बनाई है और अपने लुक को फ्लॉन्ट करते हुए एक से एक सिजलिंग पोज दिए हैं।इस लुक में एक्ट्रेस वाकई काफी गॉर्जियस दिख रही हैं।

इन फिल्मों में दिखेंगी एली अवराम

एली के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास की फिल्में कतार में हैं। हिंदी सिनेमा के अलावा एक्ट्रेस साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव हैं। जल्द ही वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ में दिखाई देने वाली हैं। इसके बाद उन्हें पियानो, गणपथ और तमिल फिल्म ‘नाने वारुवेन’ में भी देखा जाएगा।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here