बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, वो अपने फॉलोवर्स के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। हाल ही में वो कुछ ऐसे ही कारणों से सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक धमाकेदार डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बाथटब में नजर आ रही हैं। यही नहीं इस वीडियो में उनके साथ शहनाज गिल के भाई शहबाज भी दिखाई दे रहे हैं।
जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो ब्लू टॉप और ब्लू शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं और इस वीडियो में वो शहबाज के साथ क्रेजी डांस मूव्स दिखाई नजर आ रही हैं। कभी वो बाथटब में डांस करती दिख रही हैं। वहीं कभी लिविंग रूम में ट्वर्क कर रही हैं। वहीं इस वीडियो में शहबाज का मजेदार अंदाज भी देखने लायक है। इस वीडियो में ये दोनों सीन पॉल के मशहूर गाने ‘टेंपरेचर’ पर डांस कर रहे हैं। यहां देखें जॉर्जिया एंड्रियानी द्वारा शेयर किया गया वीडियो-
View this post on Instagram
इस वीडियो के कैप्शन में जॉर्जिया ने लिखा- ‘हम कभी कभी ऐसे जरूर होते हैं’। अपने कैप्शन में उन्होंने शहबाज को पार्टनर इन क्राइम बताया है। जॉर्जिया के इस वीडियो पर फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। उनका ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। जॉर्जिया इससे पहले भी अपने कुछ ऐसे ही बोल्ड वीडियोज को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं।