अभिनेत्री करीना कपूर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। कपूर खानदार की लाडली बेबो ने अपने अभिनय से खुद को साबित किया है। उन्होंने वर्ष 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अशोका, कभी खुशी कभी गम, चमेली, ओमकारा, जब वी मेट, तलाश, हीरोइन, थ्री इटियट्स जैसी तमाम फिल्मों से अपने अभिनय का सिक्का जमाया। हाल ही में वह आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आईं। बेबो को लेकर खास बात यह है कि उन्होंने अपने अभिनय, ग्लैमर और स्टाइल से तो खुद का साबित किया ही है, साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में कई नए ट्रेंड भी सेट किए हैं। आइए जानते हैं…
View this post on Instagram
अभिनेत्री करीना कपूर ने साइज जीरो फिगर बनाकर सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने जब यह फिगर अपनाया तो शायद खुद भी नहीं सोचा होगा कि फैंस के बीच इसका क्रेज इस कदर बन जाएगा। बता दें कि करीना ने फिल्म ‘टशन’ के लिए अपने फिगर में बदलाव किया था। उस फिल्म में उन्होंने बिकिनी सीन भी दिया था। ये करीना की सैफ अली खान के साथ पहली फिल्म थी। हालांकि इस बात के लिए करीना की काफी किरकिरी भी हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना शूटिंग करते हुए कई बार सेट पर बेहोश तक हो जाती थीं। हालांकि, इन खबरों में कितनी सच्चाई है, इसका दावा नहीं किया जा सकता है। लेकिन, अपने फिगर से करीना ने एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया था और साथ ही एक बहस भी छेड़ दी थी।
एक दौर था जब हीरोइनें शादी करने और मां बनने के बाद घर बैठ जाती थीं, लेकिन करीना मजबूती से अभिनय की दुनिया में डटी हुई हैं। करीना कपूर ने तमाम विरोधों के बावजूद खुद से उम्र में कई साल बड़े अभिनेता सैफ अली खान से शादी करके सबको चौंका दिया था। इसके बाद जब करीना ने जब तैमूर को जन्म दिया और मां बनीं तो लोगों ने कयास लगाए कि शायद अब वह घर बैठ जाएंगी। लेकिन, करीना ने ऐसा नहीं किया। करीना तैमूर और जेह दोनों बेटों को जन्म देने के समय तक लगातार एक्टिव रही हैं। एक बातचीत के दौरान करीना ने खुद कहा था, ‘लोगों का मानना था कि मुझे शादी के बाद काम नहीं मिलेगा, लेकिन मैंने इस मिथक को तोड़ दिया। शादी के बाद भी मुझे कई फिल्मों के ऑफर आए।’