हिना खान टीवी इंडस्ट्री की एक ऐसी अदाकारा है, जिसके जलवे देश-विदेशों तक छाए हुए हैं। देखा जाए तो एक्ट्रेस असल जिंदगी में फिटनेस को काफी महत्व देती हैं और कई बार अपनी एक्सरसाइज वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि हिना को स्विमिंग का भी उतना ही शौक है, जितनी की फिटनेस फ्रीक होने में दिलचस्पी। हाल ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आपको इस बात का प्रमाण देखने मिलेगा।
View this post on Instagram
इस वीडियो में हिना को व्हाइट एंड ग्रीन कलर की मोनोकिनी पहने देखा जा रहा है। इस दौरान हिना बारिश के मौसम स्विमिंग कर रह रही हैं। बारिश में कुछ देर तक स्विमिंग का लुत्फ उठाने के बाद हिना पूल से बाहर आ जाती हैं। एक्ट्रेस के इस हॉट अंदाज को देख उनके चाहने वाले पानी-पानी हुए जा रहे हैं।
आगे बता दें कि हिना के पूल वीडियो को देख यूजर्स भी उनकी तारीफ कर अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘लुकिंग सो हॉट’। तो दूसरे ने लिखा, ‘सो प्रिटी’। वही अन्यों ने ‘वाओ’, ‘बरबादी’, ‘आश्चर्यचकित’ जैसे शानदार कमेंट्स किए हैं।
हिना के वर्कफ्रंट की बात करें
एक्ट्रेस टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से फेम में आईं। इसके बाद कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 11 में भी फर्स्ट रनरअप बन पॉपुलैरिटी हासिल की। अब हिना अदीब रईस की नई सीरीज ‘सेवन वन’ में एक पुलिस अधिकारी राधिका श्रॉफ की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाली हैं