Video: Jahanvi Kapoor गुजारना चाहती अपने एक्स बॉयफ्रैंड के साथ रात

0

टीवी का सबसे विवादित और चर्चित टॉक शो कॉफी विद करण सातवें सीजन के साथ दर्शकों के सामने आ चुका है। हर बार की तरह इस बार भी गर्मा गर्म कॉफी और चटपटी बातों के साथ करण जौहर अपने गेस्ट्स का स्वागत कर रहे हैं। इस सीजन के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आए थे जिन्होंने अपनी बातों से सबका दिल जीत लिया था। वहीं इसका दूसरा एपिसोड भी चर्चा में बना हुआ है। इस सीजन के दूसरे एपिसोड में सारा अली खान और जान्हवी कपूर मेहमान बनकर आईं जहां दोनों की मस्ती भरी बातों ने सबका दिल जीत लिया।

करण जौहर के टॉक शो का सबसे मजेदार हिस्सा होता है रैपिड फायर राउंड जिससे हमेशा से ही कुछ विवादित या मजेदार बातें निकलकर सामने आती हैं। अब हाल ही में करण जौहर ने भी सारा और जान्हवी से कुछ ऐसे सवाल पूछ दिए जिसका सारा और जान्हवी ने मजेदार तरीके से जवाब दिया।

करण जौहर ने सारा अली खान से पूछा कि क्या वो अपने एक्स के साथ शारीरिक संबंध बना सकती हैं। इसका जवाब सारा ने बहुत घूमा फिरा कर दिया। उन्होंने कहा नहीं फिर उन्होंने कहा ये हो भी सकता है। वहीं इसके जवाब में जान्हवी ने भी कहा कि नहीं, ऐसा नहीं हो सकता है, मैं पूछे मूढ़ कर नहीं देखना चाहती। इसके बाद करण ने उनसे पूछा कि एक कारण बताओ कि तुम्हारा एक्स तुम्हारा एक्स क्यों हैं। इस पर सारा ने कहा- क्योंकि वो सभी का एक्स है। ये बात सुनकर जान्हवी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं।
Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here