एशिया कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद प्लेइंग कॉम्बिनेशन को लेकर खूब सवाल उठे थे। पूर्व क्रिकेटर्स ने आरोप लगाए थे कि रोहित अब तक सटीक-11 खिलाड़ियों को नहीं चुन पाए हैं। हालांकि, इस सीरीज के जरिये रोहित आलोचकों के मुंह पर ताला लगाना चाहेंगे।
New series 👍
New threads 💙
Renewed energies 👏#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/H9fyYCRwe4— BCCI (@BCCI) September 19, 2022
टी-20 वर्ल्ड में अब बस एक महीने का वक्त बचा है। इससे पहले सभी टीमें तैयारियों को अपने अंजाम तक पहुंचाने में जुट गई हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया मंगलवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। पहला मैच मंगलवार को मोहाली में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कमजोरियों को दूर करने की कोशिश करेंगे। साथ ही उस प्लेइंग-11 के साथ उतरने की कोशिश करेंगे, जिन्हें वह टी-20 वर्ल्ड कप में खिलाना चाहते हैं।
कब होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच?
कहां होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच?
कब शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला?
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
दोनों टीमें की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा।