20 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा. यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि दोनों टीमें इस सीरीज में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन तैयार करने वाली. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
जानिए किस-किस खिलाड़ियों को मिला खेलने का मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले में जाने वाले पहले टी20 मैच में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। राहुल भले ही इंजरी के बाद से अपनी पुरानी लय में नहीं की हो, लेकिन सभी जानते हैं कि इस फॉर्मेट के वो स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं और भारत को अकेले अकेले दम पर जिताने का माद्दा रखते हैं। 2022 एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली इस मैच में तीन नंबर पर खेलते दिखेंगे।