34 साल की टीचर Courtney Tillia अच्छी-खासी पढ़ाई करने के बाद एडल्ट साइट पर अपनी फोटो पोस्ट करने लगी। वे अब अपनी पुरानी सैलरी से 12 गुना ज्यादा कमा रही है।
कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी ज़िंदगी में जो करना चाहते हैं वो हमें देर से समझ में आता है। कुछ ऐसा ही हुआ एक स्पेशल एजुकेशन टीचर के साथ। Courtney Tillia नाम की इस टीचर को अपने काम में मज़ा नहीं आ रहा था। तभी उसके पति की एक सलाह ने उसकी ज़िंदगी बदल दी। कभी बच्चों को पढ़ाने वाली कर्टनी अब स्टार बन चुकी है।
Courtney Tillia की उम्र 34 साल है। अब वो अपने पति की सलाह पर अमल करके अपने एक से बढ़कर एक बोल्ड फोटो खिंचवाती है और उसे सोशल मीडिया पर डालकर घर बैठे-बैठे अपनी पुरानी सैलरी से 12 गुना ज्यादा कमा लेती है। Courtney Tillia का कहना है, उसे अपने नए काम से काफी प्यार है।
आइये जानते है टीचर से कैसे बन गई एडल्ट स्टार
Courtney Tillia बताती हैं कि वो स्पेशल बच्चों के लिए टीचिंग का काम करती थीं। उन्होंने 6 साल तक बच्चों को पढ़ाने के बाद अपनी आगे की पढ़ाई करने की सोची। Arizona State University से ग्रैजुएशन कर चुकीं कर्टनी ने Ph.D. करने के लिए भी प्रवेश ले लिया था। वे बताती हैं कि इस दौरान उन्हें भावनात्मक, मानसिक और आर्थिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा था। वे अपनी ज़िंदगी में बदलाव चाहती थीं। वे अपने आपको और अपने हालात को भी बदलना चाहती थीं।
इसके लिए उन्होंने लाइफ कोचिंग का भी सहारा लिया और यहीं से उन्हें करियर बदलने का भी आइडिया आया की उन्हें एडल्ट स्टार बनना है और ये आईडिया उन्हें उनके अपने पति ने ही दिया था।उन्हें पति Nick Tillia का पूरा साथ मिला। उन्होंने पत्नी को प्रोत्साहित भी किया और उसकी बोल्ड फोटो खुद खींचकर OnlyFans Platform पर शेयर किया। मॉडलिंग में कर्टनी का करियर टीचिंग करियर से कहीं ज्यादा कामयाब रहा।
साल 2019 में उन्हें अपना डेब्यू OnlyFans पर किया और जल्दी ही अच्छे पैसे कमाने लगी।उनका एक फ्री अकाउंट है, जबकि दूसरे अकाउंट पर वे $20.99 (करीब 1600 रुपये) हर महीने चार्ज करती हैं. उनके अब 448 हजार फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर हैं, जबकि 15 हजार फॉलोअर्स OnlyFans पर उनकी तस्वीरों का इंतज़ार करते रहते हैं। उनकी एक-एक तस्वीर पर लाखों में लाइक्स आते हैं।