बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहू और टीवी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं। वह सुपरहिट टीवी शो ‘अनुपमा’ के जरिए घर-घर में पहचान हासिल कर चुकी हैं। मदालसा को इसमें नेगेटिन किरदार में देखा जा रहा है। उन्होंने अपने अभिनय से तो करोड़ों दर्शकों का दिल जीता ही है, इसके अलावा उनके चाहने वाले मदालसा के स्टाइलिश अंदाज के दीवाने रहते हैं।
मदालसा अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। अब एक बार फिर से मदालसा ने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर कर लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। मदालसा ने हाल ही में इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह काफी ग्लैमरस दिख रही हैं।
देखे बोल्ड फोटो
इन फोटोज में मदालसा बाथरोब पहने दिखाई दे रही हैं। यहां वह सिर पर टॉवल लपेटे कैमरे के सामने बेबाकी के साथ पोज दे रही हैं।
View this post on Instagram
इस दौरान उनके हाथ में कॉफी कप भी है। लुक को कंप्लीट करने के लिए मदालसा ने लाइट मेकअप किया है। उनका ये कातिलाना अंदाज देख यूजर्स होश खो बैठे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मदालसा ने कैप्शन में लिखा है, ‘आप जो जीवन जीते हैं उससे प्यार करें और वह जीवन जिएं जिससे आप प्यार करते हैं…. यही मेरा मकसद है. आपका क्या है?’ मदालसा के चाहने वाले यहां मदालसा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फैंस के साथ-साथ तमाम यूजर्स फोटोज को ताबड़तोड़ लाइक कर रहे हैं. वहीं, कमेंट्स का सिलसिला भी लगातार जारी है।