छोटे पर्दे का सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाले शोज में से एक ‘अनुपमा’ शुरुआत से ही दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो घर-घर में अपनी पहचान हासिल कर चुका है. ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा, गौरव खन्ना को लीड रोल्स में देखा जा रहा है. शो के सभी किरदार अपने आप में बहुत खास हैं. इन्हीं में से एक नाम मदालसा शर्मा का भी है।
मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा को शो में काव्या का किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस अपने अभिनय के दम पर घर-घर में खुद को साबित कर चुकी हैं। ऐसे में आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं।
देखे वायरल फोटो
मदालसा अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस के होश उड़ा ही देती हैं।
View this post on Instagram
अब फिर से ‘काव्या’ ने सिजलिंग अदाएं दिखाई हैं। तस्वीरों में उन्हें ब्लू कलर का क्रॉप टॉप और पैंट पहने देखा जा सकता है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए मदालसा ने लाइट मेकअप किया है और बालों को कर्ल कर खुला छोड़ा हुआ है.इसके साथ उन्होंने पिंक ईयररिंग्स पेयर किए हैं. यहां वह अलग-अलग दिखाते हुए अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं. इस लुक में वह काफी हॉट दिख रही हैं.